न्यूज डेस्क
सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी के लखनऊ में दुबग्गा डिपो स्थित कार्यशाला में देश का पहला इलेक्ट्रिक सिटी बस चार्जिंग स्टेशन लगभग बनकर तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ 25 जून को इसका उद्घाटन करेंगे। इसके बाद कंपनी की बाकी 26 इलेक्ट्रिक सिटी बसों का शुभारंभ हो जाएगा।
पर्यटक इलेक्ट्रिक सिटी बस से लखनऊ दर्शन कर पाएंगे। नगरीय परिवहन निदेशालय के मुताबिक चार्जिंग स्टेशन के उद्घाटन के बाद चार्जिंग स्टेशन से बची 26 इलेक्ट्रिक सिटी बसों का शुभारंभ हो जाएगा। इनमें 12 बसें दुबग्गा से कैसरबाग होकर चारबाग के लिए वहीं 14 बसें लखनऊ दर्शन कराने को चलने लगेंगी।
इन बसों के संचालन से पुराने शहर ठाकुरगंज एवं चौक से चारबाग एवं गोमतीनगर का आवागमन सुगम हो जाएगा। चार्जिंग स्टेशन के निर्माण में 10.22 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसमें 7.82 करोड़ चार्जिंग शेड के निर्माण और 2.40 करोड़ रुपये बिजली कनेक्शन लेने में लगे। अब एक साथ 24 इलेक्ट्रिक सिटी बसें चार्ज हो सकेंगी।
जुलाई से कैशलेस सफर
40 इलेक्ट्रिक सिटी बसों में जुलाई से कैशलेस सफर की सुविधा मिलेगी। यात्री मेट्रो के स्मार्ट कार्ड से सिटी बस में भी सफर कर सकेंगे। स्मार्ट कार्ड से सफर करने पर किराये में 20 फीसदी की छूट भी मिलेगी।
बसों के संचालन की तैयारियां पूरी
लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरिफ सकलेन ने बताया कि दुबग्गा स्थित डिपो में देश का पहला इलेक्ट्रिक सिटी बस चार्जिंग स्टेशन 90 फीसदी बन कर तैयार हो गया है। 40 इलेक्ट्रिक सिटी बसों के संचालन की तैयारियां पूरी हो गई हैं।
यह होगा किराया
किमी रुपये
0-3 15
3.1-6 20
6.1-10 25
10.1-14 30
14.1-17 35
17.1-20 40
20.1 से अधिक 45
किस रूट पर कितनी बसें चलेंगी
दुबग्गा से चारबाग 12
दुबग्गा से गोमतीनगर 14