स्पेशल डेस्क
पटना। क्रिकेट एसोसिएशसन ऑफ बिहार का एक प्रतिनिधि मंडल सचिव आदित्य वर्मा के नेतृत्व मे बिहार सरकार के खेल मंत्री प्रमोद कुमार से मिल कर उनको सीएबी एवं बिहार के तमाम पुरुष एवं महिला खिलाडिय़ों की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी साथ ही साथ आशा व्यक्त किया कि खेल मंत्री के मार्ग दर्शन मे बिहार के खेल प्रतिभाओं का चौमुखी विकास होगा।
बिहार के मिट्टी मे इतनी ताकत है कि अगर यहां के खिलाडिय़ों को सही मायने मे दिशा निर्देश मिले तो राष्ट्रीय एवं अंतराट्रीय पर बिहार का नाम रौशन करने मे पीछे नहीं हटेगें । बिहार के पवित्र भूमी पर प्रतिभा का खान है ।
सीएबी की ओर से जर्सी दे कर आदित्य वर्मा ने खेल मंत्री को सम्मानित किया उक्त अवसर पर सीएबी के आलमगीर, नीरज वर्मा, मो अरशद, रिषी, मो जुल्फी, बिहार महिला क्रिकेट की पूर्व खिलाड़ी समीक्षा , जूही वर्मा, भी मौजूद थी ।
आदित्य वर्मा ने खेल मंत्री बिहार सरकार से निवेदन किया कि पूर्व की तरह मोइनुल हक स्टेडियम प्रबंधन प्रत्येक संघ, आयोजक गण जो भी कोई क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मोइनुल हक स्टेडियम मे कराना चाहते है उन सभी को नियम कानून के तहत स्टेडियम का आवंटन सुनिश्चित हो ।
बिहार के क्रिकेटरो के लिए मोइनुल हक स्टेडियम एक मका है हर खिलाड़ी यहां खेलने का सपना सजो कर रख़ना चाहता है। खेल मंत्री ने विश्वास जताया कि विभाग पूरी तरह खिलाडियों के साथ है जो भी कदम मोइनुल हक स्टेडियम प्रबंधन लेगा उसमे खिलाडिय़ों के हित को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा ।