Wednesday - 13 November 2024 - 2:14 PM

सुमित्रा महाजन की जगह लेंगे ओम बिड़ला, लोकसभा अध्यक्ष के लिए करेंगे नामांकन

न्‍यूज डेस्‍क

 

लोकसभा अध्यक्ष के लिए नाम पर चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया है। कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला लोकसभा अध्यक्ष होंगे। आज वो अपना नामांकन करेंगे। लोकसभा में पार्टियों की संख्या बल से साफ है कि उनकी चुनावी प्रक्रिया में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। सदन में सांसदों को शपथ दिलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर के तौर पर टीकमगढ़ से बीजेपी सांसद वीरेंद्र कुमार को नियुक्त किया गया है।

बता दें कि पिछली मोदी सरकार के दौरन सुमित्रा महाजन लोकसभा स्‍पीकर थी। हालांकि, उन्‍होंने 17वीं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था। ओम बिड़ला अमित शाह के काफी करीबी माने जाते हैं। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के दौरान उन्हें संगठन की जिम्मेदारी भी दी गई थी। ओम बिड़ला कोटा से साल 2014 और अब साल 2019 में सांसद का चुनाव जीते हैं। वह तीन बार विधायक भी रहे हैं.

बता दें कि आज दोपहर 12 बजे तक अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन भरने का डेडलाइन है. संसद का बजट सत्र शुरु होने से पहले कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीरेंद्र कुमार को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई थी.

आज भी जारी रहेगा नवनिर्वाचित सांसदों का शपथग्रहण

17वीं लोकसभा के पहले सत्र में आज दूसरे दिन भी नये सांसदों का शपथग्रहण जारी रहेगा. आज इन राज्यों के सांसदों को शपथ दिलाई जानी है उनमें यूपी, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु से चुनकर आए के भी सांसद शामिल है. आज जिन प्रमुख व्यक्तियों को शपथ लेना है उनमें सोनिया गांधी, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव जैसे नेता शामिल है.

ये देखना दिलचस्प होगा कि टीएमसी के कितने सांसद आज शपथ लेते हैं, क्योंकि संसद सत्र के पहले दिन पार्टी के कुछ सांसद उपस्थित नहीं थे जिस पर बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी और ममता बनर्जी ने हमला बोला था।

कल 200 से ज्यादा सदस्यों ने ली शपथ

सदन में सोमवार को आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मिजोरम, मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, ओडिशा, अंडमान निकोबार और दमन दीव समेत 20 से ज्यादा राज्यों के 200 से ज्यादा सदस्यों ने शपथ ली.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com