स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद बीजेपी का अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर कयास लगाया जा रहा था लेकिन सोमवार को इसपर से राज से पर्दा उठ गया है और जगन प्रकाश नड्डा को बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। इसका फैसला भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया गया है।
Delhi: Senior BJP leaders present bouquets to JP Nadda at the BJP Parliamentary Board meeting being held at the BJP headquarters. pic.twitter.com/sgvmAx2tym
— ANI (@ANI) June 17, 2019
पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बीजेपी की इस अहम बैठक में पीएम मौदी अमित शाह भी मौजूद थे। गौरतलब हो कि इस पद के लिए कई दावेदार थे लेकिन नड्डा को बीजेपी की कमान सौंपी गई है।
कौन जेपी नड्डा
जेपी नड्डा दो दिसम्बर 1960 को जन्मे हैं और उनकी पढ़ाई पटना के सेंट जेवियर्स स्कूल से हुई है। इसके बाद नड्डा ने पटना विश्वविद्यालय से बीए की शिक्षा ली। नड्डा 16 साल की उम्र में छात्र राजनीति में कूद गए थे और इसके बाद उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ली। पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव 1977 में लड़ा था और जीतकर सचिव बन गए थे। जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश के ब्राह्मण समुदाय से संबंध रखते हैं। इतना ही नहीं वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे हैं। इतना ही नहीं पिछली सरकार में नड्डा स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं। इसके आलावा उनकी छवि साफ-सुथरी रही है।