स्पेशल डेस्क
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के शानदार शतकीय पारी (140) के बाद कुलदीप व हार्दिक पांडेया की धार-धार गेंदबाजी के बल पर आईसीसी विश्व कप के 22वें मैच में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 89 रन से धूल चटाकर एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखा है। इसके साथ भारत ने पाकिस्तान को इतिहास बदलने का मौका नहीं दिया और एक बार फिर विश्व कप में पाकिस्तान पर टीम इंडिया भारी पड़ी है। भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 336 रन का बड़ा स्कोर बनाया था। इसके बाद बारिश से प्रभावित मैच में पाकिस्तान को 40 ओवर में 302 रन का लक्ष्य मिला लेकिन वह छह विकेट पर 212 रन तक ही पहुंच सकी।
भारत की जीत के ये रहे कारण
1 पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसके इस फैसले को भारतीय बल्लेबाजों ने गलत साबित कर दिया। केएल राहुल और रोहित शर्मा ने मजबूत बल्लेबाजी करते हुए 24 ओवरों में 136 रनों साझेदारी करके पाकिस्तान को शुरुआत मायूस कर दिया था।
2 एक समय लग रहा था दोनों खतरनाक लग रहे है लेकिन वहाब ने केएल राहुल को बाबर आजम के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत कर दिया। उन्होंने 57 रन का योगदान दिया। दूसरी ओर रोहित शर्मा पूरे रंग में नजर आ रहे थे और पाकिस्तान गेंदबाज दहशत में नजर आ रहे थे।
3 केएल राहुल के आउट होने के बाद कोहली ने रोहित शर्र्मा का अच्छा कर साथ दिया। दोनों मिलकर भारत को स्कोर 200 के पार पहुंचा कर पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया। रोहित ने 140 रनों की पारी खेलकर एक बार फिर मैदान पर डंका बजाया।
उन्होंने कोहली के साथ मिलकर 98 रनों की साझेदारी की। इसके बाद कोहली ने जिम्मेदारी उठायी और पांडेया के साथ मिलकर टीम इंडिया के स्कोर को आगे बढ़ाया। हालांकि इसके बाद विकेटों का पतझड़ भी देखने को मिला जब 44वें ओवर में मोहम्मद आमिर ने 285 के स्कोर पर पांडेया को 28 रन के स्कोर पर पावेलियन भेज दिया। इसके बाद बारिश आ गई। दोबारा खेल शुरू हुआ तो टीम इंडिया ने 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए।
गेंदबाजों ने किया कमाल पाक हुआ चित
4 पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक को विजय शंकर ने पावेलियन भेज दिया। इसके बाद बाबर आजम और फखर ने थोड़ी धीमी शुरुआत की और फिर मजबूती से 100 रन पर पहुंच गई लेकिन इसके बाद पूरा मैच का नक्शा पलट गया। कुलदीप ने बाबर व फखर को आउट करके पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया। इसके बाद हार्दिक पांडेया ने हफीज और शोएब मलिक को पावेलियन भेजकर पाकिस्तान की हार तय कर दी है।
हार्दिक पंड्या की गेंद पर मोहम्मद हफीज 9 रन अगली ही गेंद पर मलिक को भी उन्होंने बोल्ड कर पाक की बची हुई उम्मीदों को तोड़ दिया। पाक का स्कोर 27 ओवर में पांच विकेट पर 129 रन था। इसके कुछ देर बाद बारिश आई लेकिन पाक को हार से नहीं बचा सकी। 35वें ओवर की पहली गेंद पर विजय शंकर ने पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद पावेलियन भेज दिया।