जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। एक दूल्हे ने अपनी दुल्हन की आंखों के सामने दम तोड़ दिया और वो कुछ न कर सकी। उरई-राठ मार्ग पर बंधौली बस स्टैंड के पास सुबह ओवरलोड मौरंग से लदे डंपर ने सामने आ रही मारुति वैन में टक्कर मार दी। जिससे वैन के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में दूल्हा, उसके भाई, भांजी और चालक की मौत हो गई, जबकि दुल्हन समेत पांच लोग घायल हो गए। ये हादसा उत्तर प्रदेश में जालौन के कोतवाली डकोर क्षेत्र का है।
पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद की माने तो मोहम्मदाबाद के पास यह हादसा उस समय हुआ जब कालपी निवासी दीपू यादव (24) परिवार के अन्य सदस्यों के साथ धार्मिक अनुष्ठान के लिये बंदोली जा रहे थे कि इस बीच विपरीत दिशा से आ रहे बालू भरे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।
हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों और घायलों को वैन से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने चालक को पीटने के बाद डंपर फूंकने और जाम लगाने का भी प्रयास किया।
तब पुलिस ने जमीन पर लाठियां पटकी और ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत कराया। बवाल की आशंका देख एसपी स्वामी प्रसाद भी कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंच गए।
चालक पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस ने बताया कि वैन सवार कालपी निवासी हैं और शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को देवी दर्शन कराने के लिए बंधौली स्थित मंदिर जा रहे थे।
शुक्रवार सुबह कालपी के तरीबुल्दा मोहल्ला निवासी भगवान सिंह के पुत्र दीपू (24) और उसकी नई नवेली दुल्हन प्रतिभा उर्फ प्रभा (19) को देवी दर्शन कराने के लिए परिवार के लोग मारुति वैन से डकोर के बंधौली गांव जा रहे थे।
दोनों की शादी बीते 17 मई को ही हुई थी। वैन में दीपू का भाई सीपू (20), मां गायत्री (50), बहन अलका (30) पत्नी अशोक निवासी मौखरी गांव, अलका की बेटी आरोही (4), अलका की सास सोमवती (55), अलका के देवर शुभम उर्फ गोलू (22) के अलावा अलका की गोद में उसकी एक बच्ची भी थी। सुबह करीब साढ़े आठ बजे जैसे ही उनकी वैन उरई-राठ मार्ग स्थित बस स्टैंड के निकट पहुंची तभी खदान से मौरंग भरकर आ रहे ओवरलोड डंपर ने वैन में जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन सवार महिलाएं चीख रही थीं और डंपर वैन को लगभग दस मीटर तक खींचता चला गया। टक्कर से वैन के परखच्चे उड़ चुके थे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर वैन में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया।
तब तक सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। हादसे में दीपू, सीपू, आरोही और वैन चालक मोहित की मौके पर ही मौत चुकी थी। जबकि प्रभा, गायत्री, अलका, शुभम, सोमवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।