स्पेशल डेस्क
साउथम्पटन। जोफ्रा आर्चर (30 रन पर तीन विकेट) और मार्क वुड (18 रन देकर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद ओपनर जो रूट (नाबाद 100) के जोरदार शतक की दम पर मेजबान इंग्लैंड ने आईसीसी विश्वकप मुकाबले में वेस्टइंडीज को शुक्रवार को आठ विकेट से हराकर पूरे अंक हासिल कर लिये हैं। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.4 ओवर में 212 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 33.1 ओवर में ही दो विकेट पर 213 रन बनाकर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
रूट ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंदों पर 11 चौकों की बदौलत से नाबाद 100 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत दिला दी। जॉनी बेयरस्टो के साथ पहले विकेट के लिए 95 रन और क्रिस वोक्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 104 रन जोड़े।
इससे पूर्व जोफ्रा आर्चर (30 रन पर तीन विकेट) और मार्क वुड (18 रन देकर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर मेजबान इंग्लैंड ने आईसीसी विश्वकप मुकाबले में वेस्टइंडीज को शुक्रवार को 44.4 ओवर में 212 रन के स्कोर पर समेट दिया है। वेस्टइंडीज की तरफ से निकोलस पूरन ने 78 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 63 रन का योगदान दिया जबकि ओपनर क्रिस गेल ने 41 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 36 रन, शिमरोन हेत्मायेर ने 48 गेंदों में चार चौकों की मदद से 39 रन तथा आंद्रे रसेल ने 16 गेंदों में एक चौका और दो छक्के जड़ते हुए 21 रन बनाए।
आईसीसी विश्व कप के 19वें मैच में वेस्टइंडीज की टक्कर इंग्लैंड से हो रही है। इंग्लैंड के कप्तान इयान मॉर्गन ने टॉस जीतकर मेहमान इंग्लैंड टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा। वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और केवल चारे रन के योग पर इविन लुईस (2) रन बनाकर पावेलियन लौट गए।
https://twitter.com/cricketworldcup/status/1139473837400186881
समाचार लिखे जाने तक वेस्इंडीज ने 27 ओवर में तीन विकेट पर 135 रन बना लिए थे।
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जोए रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड
#WeAreEngland pic.twitter.com/g48O8CGQqF
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 14, 2019
वेस्टइंडीज : क्रिस गेल, इविन लुईस, शिमरोन हेटमेयर, निकोलस पूरन, कॉर्लोस ब्रैथवेट, शाई होप (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, ओशाने थॉमस, शेनॉन गैब्रियल, शेल्टन कॉटरेल.