न्यूज़ डेस्क
ईस्टर डे पर श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट के मास्टरमांइड हाशिम जहरान के करीबी अजरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार को उसे कोच्चि के एनआईए कोर्ट में पेश किया जायेगा। आरोपी के खिलाफ यूएपीए की धारा यू / एस 18, 18-बी, 38 और 39 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार इस ब्लास्ट केस के इनपुट के आधार पर एनआईए टीम ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में सात जगह छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान ही आईएसआईएस तमिलनाडु मॉड्यूल के कथित मास्टरमाइंड मोहम्मद अजरुदीन को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा एनआईए इस मामले में कई और लोगों को कोच्चि में बुलाकर पूंछताछ करेगी।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में बताया कि छापेमारी के दौरान एजेंसी ने 14 मोबाइल फोन, 29 सिमकार्ड, 10 पेन ड्राइव, तीन लैपटॉप, छह मेमोरी कार्ड, चार हार्डडिस्क, एक इंटरनेट डोंगल, 13 सीडी/डीवीडी, एक कटार, एक इलेक्ट्रिक लाठी, एयरगन के 300 छर्रे और भारी मात्रा में आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं।
एजेंसी के मुताबिक, आरोपी के मकान और कार्यस्थलों से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के कुछ पर्चे भी एजेंसी ने जब्त किए हैं। एजेंसी इन दोनों संगठनों पर नजर रखे हुए है। उसमें कहा गया है कि बरामद सामग्री के आधार पर एजेंसी ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।
बता दें कि श्रीलंका में ईस्टर डे पर एक के बाद एक लगातार 8 बम धमाकों हुए थे, जिसमे 290 लोगों की मौत हो गई है और 500 से ज्यादा लोग घायल हैं। इनमें से अधिकांश विस्फोट राजधानी कोलंबो में हुए हैं। इस धमाके में मरने वाले भारतीय नागरिकों की संख्या कुल 7 हो गई थी। प्रशासन ने पूरे देश में कर्फ्यू लागू कर दिया था।