Thursday - 31 October 2024 - 12:46 AM

बुजुर्ग माता-पिता का करेंगे अनादर तो जायेंगे जेल

न्यूज डेस्क

बुजुर्ग मां-बाप का अनादर करना बच्चों को भारी पड़ सकता है। मां-पिता के साथ गलत व्यवहार बच्चों को सलाखों के पीछे पहुंचा सकती है। जी हां! बिहार सरकार ने ऐसा ही फैसला लिया है। बिहार में रहने वाली संतानें अगर अपने माता-पिता की सेवा नहीं करेंगी तो उन्हें जेल की हवा खानी पड़ेगी। माता-पिता की शिकायत मिलते ही ऐसी संतानों पर कार्रवाई होगी।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 11 जून को हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगी। बिहार सरकार ने यह फैसला वृद्धों की हो रही अवहेलना को देखते हुए लिया है। वृद्धों की जिस तरह से अवहेलना हो रही है वह चिंता का विषय है। यह बिहार की ही समस्या नहीं है। पूरे देश की समस्या है।

भारतीय समाज में बुजुर्गों का हमेशा एक सम्मानीय स्थान रहा है। एक मार्गदर्शक और पारिवारिक मुखिया होने के नाते जो सम्मान बुजुर्गों को मिलता था, उसमे धीरे धीरे कमी आ रही है। उनके अनुभव को अमूल्य पूंजी समझने वाला समाज अब इनके प्रति बुरा बर्ताव भी करने लगा है। हेल्पेज इंडिया के सर्वे में भी इस तरह की बातें सामन आ चुकी हैं।

आखिर क्या है इसकी वजह

जीवन की भागदौड़ में बुजुर्गों की उपेक्षा लगातार बढ़ती जा रही है। भारत में संयुक्त परिवार व्यवस्था का चरमराना बुजुर्गों के लिए नुकसानदायक साबित हुआ है। सर्वे में भी 64 फीसदी बुजुर्गों का मानना है कि उम्र या सुस्त होने की वजह से लोग उनसे रुखेपन से बात करते हैं।

कहीं न कहीं हम अक्सर सुनते आते हैं कि उनके बेटे या बेटियों ने अपने माता-पिता को छोड़ दिया है। हालात यह हैं कि सामाजिक तानाबानों के बीच ऐसे बुजुर्गों की संख्या भारत में बढ़ रही है। ऐसे बुजुर्गों के लिए आसरा या तो वृद्धाश्रम बनता है या फिर कहीं और रहकर किसी तरह कोई काम कर अपना गुजर बसर करते हैं।

हैरान करने वाले आंकड़े यह बताते हैं कि भारत में 42 प्रतिशत बुजुर्ग (60 साल से ऊपर) आज भी अपना भरण पोषण करने के लिए काम कर रहे हैं और इनमें 5 प्रतिशत ऐसे बुजुर्ग हैं, जिनको आय देश की औसत आय के आधी से भी कम है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com