स्पेशल डेस्क
विश्व कप में बुधवार को टाउंटन काउंटी ग्राउंड पर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच में मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को कहा है।
ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत करते हुए 16.3 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 96 रन बना लिए थे। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (38) और कप्तान एरॉन फिंच (52) रन बनाकर मैदान पर डटे हुए है। पाकिस्तान ने अपनी टीम में एक बदलाव किया। शादाब खान की जगह शाहीन आफरीदी को मौका मिला है। बारिश के कारण श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का पिछला मुकाबला रद्द हो गया था। ऑस्ट्रेलिया ने चोटिल हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस के स्थान पर शॉन मार्श और एडम जाम्पा की जगह केन रिचर्डसन को मौका दिया है।
Pakistan have won the toss and elected to bowl against Australia in this pivotal #CWC19 clash in Taunton!
The final preparations are just being completed, and we're almost ready to get underway.
Head to @cricketworldcup for updates. pic.twitter.com/T4kmBB61Dv
— ICC (@ICC) June 12, 2019
प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान : इमाम उल हक, फखर जमां, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), शोएब मलिक, आसिफ अली, वहाब रियाज, हसन अली, शाहीन आफरीदी, मोहम्मद आमिर
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), शॉन मार्श, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन