Monday - 28 October 2024 - 2:26 AM

मैच जीतने के बाद आखिर क्यों मांगनी पड़ी विराट को माफी

स्पेशल डेस्क
विश्व कप में टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो मुकाबले अपने नाम किये है। पहले उसने दक्षिण अफ्रीका को पराजित किया उसके बाद उसने कंगारुओं को भी बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। इस जीत का जश्न पूरा भारत मना रहा है लेकिन विराट कोहली को स्टीव स्मिथ से माफी मांगनी पड़ी है। दरअसल टीम इंडिया जब बल्लेबाजी कर रही थी स्टीव स्मिथ बाउंड्री पर क्षेत्ररक्षण कर रहे थे।

https://twitter.com/ICC/status/1137777943667707907

इसी दौरान कुछ भारतीय फैंस स्टीव स्मिथ को ‘चीटर’ कहकर पुकार रहे थे। इस दौरान विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे उन्हें ये देखकर रहा नहीं गया और वह वहां पहुंचकर भारतीय फैंस से आग्रह किया कि वह ऐसे हूटिंग न करे और स्टीव स्मिथ का हौंसला बढ़ाया।

https://twitter.com/BCCI/status/1137822927083065344

मैच के बाद जब विराट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने आए तो उन्होंने इस पूरी घटना की जानकारी मीडिया को दी। भारतीय कप्तान ने कहा कि मुझे ये बुरा लगा और मैंने उनसे कहा कि मैं फैंस की ओर से माफी मांगता हूं. ऐसा पहले मैच में भी हुआ था, लेकिन ये बिल्कुल गलत है. उनसे (स्मिथ) जो गलती हुई है वह उसके लिए शर्मिंदा हैं और माफी भी मांग चुके हैं और अब शिद्दत के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं। कुल मिलाकर विराट कोहली के इस कदम की हर कोई तारीफ कर रहा है। भारत ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है और उम्मीद है कि वह आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखेगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com