स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त को भुलकर सपा एक बार फिर एकजुट होने की कोशिशों में लगी हुई है। इसके लिए मुलायम लगातार बैठक कर रहे हैं। पार्टी के पुराने नेताओं को वापस अपने पाले में लाने के लिए मुलायम कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनकी कोशिश को तब और झटका लगा जब रविवार को मुलायम की तबीयत अचानक खराब हो गई।
डॉक्टरों ने बताया कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को सुबह कमजोरी बता रहे थे। इसके बाद उन्हें लोहिया में भर्ती कराया गया था जिसके बाद कार्डियोलॉजिस्ट डा. भुवन चंद तिवारी ने उनका चेकअप किया। इस दौरान उनकी शुगर भी बढ़ी हुई थी। हालांकि बाद में उन्हें घर भेज दिया गया था।
इसके बाद उनकों देखने वालों का तांता लगा हुआ है। सपा से लेकर दूसरे दलों के नेता भी मुलायम का हालचाल लेने के लिए उनके आवास पहुंच रहे हैं लेकिन सबसे रोचक बाद यह रही कि मुलायम को देखने के लिए उनके भाई शिवपाल यादव उनके आवास पर पहुंचे और इस दौरान अखिलेश यादव भी मौजूद थे।
अरसे बाद चाचा और भतीजे की नजरे एक दूसरे मिलती नजर आयी, हालांकि इस दौरान सूबे के मुखिया योगी आदित्यानाथ भी मौजूद थे। बता दें कि शिवपाल यादव की सपा में वापसी को लेकर तमाम तहर के कयास लगाये जा रहे हैं लेकिन सोमवार को उनके आवास पर पहुंचना भी अहम माना जा रहा है।
शिवपाल यादव और अखिलेश यादव कई महीनों बाद एक दूसरे के सामने थे। लोकसभा चुनाव की हार के बाद मुलायम सिंह खुद सक्रिय हो गए थे और कहा था कि वह सपा के बिखरे कुनबे को दोबारा एक साथ करने में लगे हुए है। इसी वजह से माना जा रहा था कि शिवपाल यादव एक बार फिर सपा में शामिल हो सकते हैं।
हालांकि शिवपाल यादव ने वापसी को लेकर साफ कर दिया था कि अभी वह अपनी पार्टी प्रसपा को मजबूत करना चाहते हैं। कुल मिलाकर सोमवार को शिवपाल यादव और अखिलेश यादव को एक साथ देखने से राजनीतिक कयास लगाना शुरू कर दिया है।