स्पेशल डेस्क
लगातार तीन मैचों में मिली हार से आहत दक्षिण अफ्रीका की टक्कर वेस्टइंडीज से हो रही है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए दक्षिण अफ्रीका को कहा है। बारिश की वजह से मुकाबला रोक दिया गया। उस समय दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट केवल 29 पर गवा दिया है। उस समय ओवर आठवां ओवर चल रहा था।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं..
दक्षिण अफ्रीका: हाशिम मला, क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्कराम, फाफ डु प्लेसिस, वान डेर दुसान, डेविड मिलर, एंडिले फेलुकवायो, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, बी हेंड्रिक्स और इमरान ताहिर.
वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, डेरेन होप, शाई होप, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, , जेसन होल्डर, कार्लोस ब्रेथवेट, ऐश्ले नर्स, कमार रोच, शेल्डन कोट्रेल, ओशेन थॉमस.