न्यूज़ डेस्क
कोलंबो। भारत और श्रीलंका ने रविवार को इस बात पर सहमति जतायी कि आतंकवाद एक संयुक्त खतरा है और इससे निपटने के लिए सामूहिक तथा केंद्रित कार्रवाई करने की जरूरत है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद ट्वीट कर कहा, “राष्ट्रपति सिरिसेना और मैं इस बात पर सहमत हुए हैं कि आतंकवाद एक ‘संयुक्त खतरा’ है और इसके खिलाफ सामूहिक और केंद्रित कार्रवाई करने की जरूरत है। भारत सहभागी, सुरक्षित और खुशहाल भविष्य के लिए श्रीलंका के साथ साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध है।”
Met President @MaithripalaS, our second meeting in 10 days.
President Sirisena and I agreed that terrorism is a joint threat that needs collective and focussed action.
Reiterated India’s commitment to partner with Sri Lanka for a shared, secure and prosperous future. pic.twitter.com/gDkV2vikcM
— Narendra Modi (@narendramodi) June 9, 2019
प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के साथ सार्थक वार्ता हुई। इस दौरान मैंने श्रीलंका में जन केंद्रित परियोजनाओं ,द्विपक्षीय विकास तथा साझेदारी को और मजबूत करने के लिए भारत की ओर पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। ”