स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड में अक्सर कई एक्ट्रेस बेहद कम समय में एकाएक सुर्खियों में आ जाती है। दरअसल कुछ एक्ट्रेस ऐसी होती है जो केवल फिल्मों में अपनी सेक्सी इमेज के सहारे बॉलीवुड में राज करने का सपना देखती है लेकिन वही सपने कभी अधर में लटक जाते हैं।
https://www.instagram.com/p/ByZgxv9A0k2/
ऐसी एक्ट्रेस जो बेहद कम समय में बॉलीवुड में अपनी धमक और सेक्सी इमेज से फैंस के दिलों पर राज करती थी, अब वहीं गुमनामी की दुनिया में जा पहुंची। अमीषा पटेल भी उनमें से एक नाम है।
अमीषा ने कहो ना प्यार है से बॉलीवुड में दस्तक दी थी और उसके बाद उनकी कुछ फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर चली लेकिन बाद के दौर में उनकी डिमांड बॉलीवुड में कम हो गई।
गुजराती परिवार में जन्मीं अमीषा ने साल 2000 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने गदर एक प्रेम कथा में गदर काटा था लेकिन उसके बाद फिल्मे नाकाम होती चली गई और धीरे-धीरे अमीषा का नाम फिल्मों से गायब होता चला गया।
https://www.instagram.com/p/BwzMcwmlexk/
अमीषा पटेल रविवार को 43 साल की हो गई है। 43 साल की होने के बावजूद वह अब भी जवां नजर आती है। बॉलीवुड में एक वक्त था जब अमीषा पटेल को लेकर फैंस में क्रेज था लेकिन बाद में उनकी पहचान केवल सोशल मीडिया तक ही रह गई।
करियर के शुरुआत में उन्होंने कुछ अच्छी फिल्में की और अपने करियर में कुल 34 फिल्मों में अपनी सेक्सी इमेज और एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी है।
अमीषा ने अब तक शादी नहीं की है लेकिन उनका कई एक्टर के साथ नाम जुड़ चुका है। नेस वाडिया से लेकर विक्रम भट्ट तक का नाम अमीषा के साथ जुड़ा था। अमीषा पटेल का अपने परिवार के साथ नहीं बनती है।
अमीषा पटेल का अपने माता-पिता के बीच प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा चल रहा है। अमीषा ने अपने पिता पर उनके 12 करोड़ रुपए हड़पने की बात करके चौंका दिया था। इसके अलावा अमीषा ने एक बार बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उनकी मां ने उन्हें चप्पलों से पीटकर घर से बाहर निकाल दिया था।
फिल्मी सफर उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा
कहो ना प्यार है के बाद वर्ष 2002 में प्रदर्शित फिल्म हमराज में अमीषा पटेल का एक अलग रूप देखने को मिला। इस फिल्म में उनके अभिनय को लेकर खूब तारीफ की गई थी।
इसके बाद जलवा, परवाना, एलान, जमीर, वादा जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन ये फिल्मे सफल नहीं हो सकी।
https://www.instagram.com/p/BrFk8tmF_AJ/
अमीषा आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी हॉट और सेक्सी तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को बेकाबू कर देती है।