स्पेशल डेस्क
कार्डिफ। ओपनर जैसन रॉय (153) के जोरदार सैकड़े और जॉनी बेयरस्टो (51) तथा जोस बटलर (64) के अर्धशतकों से मेजबान इंग्लैंड ने बंगलादेश के खिलाफ आईसीसी विश्वकप मुकाबले में शनिवार को 50 ओवर में छह विकेट पर 386 रन बड़ा स्कोर बनाकर मेजबान टीम पर अच्छा-खासा दबाव बना डाला है। बंगलादेश के कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए इंग्लैंड को कहा लेकिन उनका यह दाव उलटा पड़ गया और मेजबान टीम ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
पाक से मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम प्रचंड फॉर्म में नजर आ रही है। जैसन रॉय (153) ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर को नौवां शतक बना डाला। उन्होंने 121 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और पांच छक्के जड़ते हुए 153 रन बनाये। सलामी जोड़ी रॉय और बेयरस्टो ने 19.1 ओवर में 128 रन की साझेदारी कर डाली। इसके बाद रुट (21) और बटलर (64) रन का योगदान दिया। बटलर ने कप्तान ईयोन मोर्गन (35) के साथ चौथे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी करके बांग्लादेश को परेशानी में डाल दिया है।