स्पेशल डेस्क
लखनऊ। शिवपाल यादव सपा में वापसी करेंगे या नहीं, इसको लेकर पिछले कई दिनों से कयासों का दौर चल रहा है। सपा से मिली जानकारी के अनुसार शिवपाल की इंट्री केवल इस वजह से हो सकती है क्योंकि वह नेताजी के खास है। मोदी लहर में दूसरी पार्टियों की हालत खराब हो गई है। कई दल अपनी साख के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके।
मोदी की जीत के बाद कांग्रेस से लेकर अन्य दल भी हार का कारण खोजने में लगे हुए है। सपा की हार के बाद खुद मुलायम भी अपनी पार्टी को दोबारा जिंदा करने में लगे हुए है। इस वजह से मुलायम की कोशिश है कि वह पुराने सपा के नेताओं को दोबारा वापस लाये। इस कड़ी में शिवपाल यादव को दोबारा सपा में शामिल कराना चाहते हैं।
इसके बाद से सपा के कुनबे में हलचल पैदा हो गई थी। अखिलेश ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन कुछ नेताओं का मानना है कि शिवपाल की वापसी से कुनबा फिर मजबूत होगा। उधर शिवपाल यादव को लेकर बड़ी खबर आ रही है कि वह शायद ही सपा के दोबारा हिस्सा बने क्योंकि उन्होंने कहा है कि अब हमारा फोकस पार्टी के विस्तार और उसे बढ़ाने पर है। इसके लिए जल्द ही पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की एक बैठक होनी है।
उनके इस बयान से संकेत साफ है कि वह शायद ही सपा में लौटे। इतना ही नहीं उन्होंने इस अवसर पर दो टूक जवाब देते हुए कहा कि उनकी सपा में वापसी को लेकर केवल कयास लगाये जा रहे हैं लेकिन उनका वापसी का कोई इरादा नहीं है। अब देखना होगा इस बयान को लेकर मुलायम क्या सोचते हैं। अखिलेश भी अभी शिवपाल को लेकर कुछ नहीं बोल रहे हैं। दूसरी ओर प्रसपा ने साफ कर दिया है कि अभी कोई ऑफर सपा से नहीं मिला है।