न्यूज डेस्क
फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल-डीजल की चोरी होना नई बात नहीं है। चोरी करने के नए-नए तरीके इजाद हो रहे हैं। पुलिस-प्रशासन के सख्ती के बाद भी चोरी बदस्तूर जारी है। डीजल चोरी का ऐसा ही एक मामला जलांधर में आया है।
जलांधर के चौगिट्टी बाईपास स्थित एक फिलिंग स्टेशन पर एक पेट्रोल पंप पर एक व्यक्ति ने डीजल कम डाले जाने का शक जताकर हंगामा कर दिया और पुलिस बुला ली।
दरअसल मॉडल हाउस निवासी आशीष ने अपनी स्विफ्ट गाड़ी में 500 रुपये का डीजल भरवाया। आशीष के अनुसार पेट्रोल पंप के कारिंदे ने मशीन में 500 रुपये फीड किए और 502 रुपये का डीजल डाल दिया। जांच में पता चला कि उसने पौने तीन लीटर कम डीजल डाला था।
कारिंदे ने दिया गोलमोल जवाब
आशीष ने जब पांच सौ की बजाय 502 रुपये का डीजल डालने की बात पेट्रोल पंप के कारिंदे से की तो उसने गोलमोल जवाब दिया। उसने कहा कि मशीन में प्रॉब्लम है।
आशीष को शक हुआ तो उसने पैसे देने से इन्कार किया और चेक करवाने की बात कही। इसके बाद आशीष ने पुलिस बुलवा ली और पंप से एक कारिंदे को बुलाकर टंकी खुलवाई और डीजल निकलवाया। 500 रुपये में करीब पौने आठ लीटर आता है, लेकिन टंकी से पांच लीटर ही निकला।
पुलिस ने शुरु की जांच
आशीष की सख्ती पर कारिंदे घबरा गए और उसने फिलिंग स्टेशन के मालिक से बात करवाई। मालिक ने भी आशीर्ष को धमकाते हुए कहा कि ऐसा ही होना है, जो करना है कर लो। मौके पर पहुंची थाना रामामंडी की पुलिस ने जांच शुरू की। ड्यूटी अफसर ने दोबारा टंकी खुलवाकर अपने कब्जे में ली और जांच शुरू कर दी है।