बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का जन्मदिन है और वो 44 साल की हो गई हैं। फिल्म बाजीगर से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म से उन्हें अवॉर्ड भी मिला।
इसके बाद अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ ने भी सफलता के मुकाम हासिल किए, लेकिन इस फिल्म के लगभग 5 सालों बाद तक उनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं हुई। फिर साल 2000 में आई ‘धड़कन’ जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए। गौरतलब है कि ‘धड़कन’ शिल्पा की जिंदगी का एक बड़ा टर्निंग प्वॉइंट रही।
अक्षय और शिल्पा बॉलीवुड के हॉट कपल में से एक माने जाते थे। अभिनेत्री ने खुद यह बात स्वीकारी थी कि उन्होंने और अक्षय ने मंगनी तक कर ली, लेकिन बाद में मनमुटाव के चलते दोनों में दूरियां बढ़ती चली गई। शिल्पा के बाद अक्षय का नाम बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन संग सुर्खियों में आने लगा था। वैसे शिल्पा, रवीना और अक्षय का लव ट्राएंगल कौन नहीं जानता।
शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार एक दूसरे के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे थे। इनके प्यार के किस्से आज हर बॉलीवुड प्रेमी जानता है लेकिन, बाद में अक्षय ने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली थी और शिल्पा ने राज कुंद्रा के साथ अपना परिवार बसाया।
शिल्पा ने 22 नवंबर, 2009 को लंदन बेस्ड बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी कर ली थी। बता दें कि राज कुंद्रा तलाकशुदा थे। शिल्पा और राज का भी एक बेटा विवान है।
5000 साल पुराने इस मंदिर में केवल हिंदू ही कर सकते हैं पूजा
बता दें कि शिल्पा एक मशहूर बिजनेस वुमेन हैं। शिल्पा ने योगा की दुनिया में भी एक सफलता हासिल की है। उन्होंने योगा को लेकर डीवीडी भी लॉन्च की, हेल्दी डाइट की बुक निकाली जो खूब लोकप्रिय हुईं और हाल ही में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल भी खोला है।जिसमें वो तरह तरह के हेल्दी फूड की रेसेपी शेयर करती रहती हैं।