न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश पुलिस का मुख्यालय सात जून को नई आलीशान सिग्नेचर बिल्डिंग में शिफ्ट होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि करीब 816. 31 करोड़ रुपए की लागत से बनी ये इमारात सभी सुविधाओं से युक्त है।
यूपी पुलिस के इस मुख्यालय की छत पर हेलीकॉप्टर लैंडिंग की भी सुविधा है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में फौरान राहत-बचाव कार्य किया जा सके। लेकिन सूबे के मुख्यमंत्री यूपी की मित्र पुलिस सभी सुविधाएं लखनऊ में ही दे रहे हैं।
लखनऊ के अलावा अन्य जिलों की बात करें तो तस्वीर कुछ और ही है। फिरोजाबाद में मित्र पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है, इस बार तो पुलिस ने मानवता का तमाशा ही बना दिया। जहां एक बोरे में शव पुलिस को नाले में पड़ा मिला तो वह सबके सामने शव को जेसीबी में टांगकर ले गई, जिसने देखा वही पुलिस की इस हरकत पर सहम गया।
![](https://www.jubileepost.in/wp-content/uploads/2019/06/dead_body_in_jcb_201777_9534_07_07_2017.jpg)
नाले में एक महिला का शव बोरे में बंद कर फेंक दिया गया। पुलिस ने पहुंचकर शव को जेसीबी से निकलवाया और जेसीबी से लेकर अस्पताल पहुंचे।
घटना थाना उत्तर क्षेत्र के झील की पुलिया की है। जानकारी के मुताबिक कुछ राहगीरों ने नाले में बोरे के अंदर से खून निकलते देखा। लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी। थाना पुलिस ने पहुंचकर देखा तो नाले से शव को निकलवाने के लिए जेसीबी को मंगाया।
कड़ी मशक्कत के बाद बोरी को बाहर निकाला तो उसके अंदर से एक महिला का शव निकला है। पुलिस को आशंका है कि उसकी हत्या कर शव को फेंका गया है। वहीं जब शव को निकाला जा रहा था तो आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर आ गई।
मानवता को ताक पर रखते हुए नाले से बरामद हुए महिला के शव को पुलिस की देखरेख में जेसीबी से अस्पताल के पोस्टमार्टम हाल तक लाया गया।
बता दें कि पुलिस चाहती तो महिला के शव को नाले पर ही पंचनामा कर लाया जाना चाहिए था। लोगों में यह चर्चा रही कि इस तरह महिला के शव को नहीं लेकर जाना चाहिए था। मामला सामने आने के बाद जांच के आदेश दे दिए हैं।