न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद नेताओं के द्वारा जनता को धन्यवाद करने की प्रतिक्रिया जारी है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल पहुंच रहे हैं। दोनों ही नेता यहां अपनी-अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
चुनाव खत्म होने के बाद राहुल गांधी पहली बार जनता के सामने होंगे। राहुल अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में रहेंगे, तो वहीं प्रधानमंत्री कोच्चि के गुरुवयूर मंदिर में पूजा करेंगे।
केरल में ही रहेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल के दौरे पर रहेंगे। देर शाम प्रधानमंत्री कोच्चि पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम वहां ही करेंगे। शनिवार सुबह-सुबह पीएम मोदी गुरूवयूर मंदिर में पूजा करने पहुंचेंगे। गुरूवयूर में श्रीकृष्ण का बहुत बड़ा मंदिर है, जहां पर पीएम पूजा करेंगे।
इसके बाद पीएम को एक सभा को संबोधित करना है, साथ ही एक हेलिपेड का उद्घाटन करना है। प्रधानमंत्री यहां से ही मालदीव के लिए रवाना होंगे।
वायनाड में राहुल गांधी
अमेठी में करारी हार और वायनाड में जीत के बाद राहुल गांधी पहली बार जनता के सामने आ रहे हैं। वह वायनाड में वोटरों और कार्यकर्ताओं का शुक्रिया करेंगे। राहुल गांधी आज दोपहर कलिकवु एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जिसके बाद वायवाड के कई क्षेत्रों में उनका स्वागत समारोह है।
जहां पर वह लोगों को संबोधित भी कर सकते हैं। बता दें कि 23 मई को नतीजे आने के बाद राहुल ने सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, लेकिन उसके बाद वह किसी सार्वजनिक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बने थे।