जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की कौशाम्बी पुलिस ने करारी क्षेत्र में किशोरी की हत्या का खुलासा करते हुए उसके पिता और चाचा को आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि करारी इलाके के अर्का फतेहपुर गांव के बाहर ससुर खदेरी नदी के पास दो जून को 14 वर्षीय किशोरी का शव बरामद किया गया था, जिसका सिर अलग पड़ा था। शव की शिनाख्त देशराज की पुत्री अंजली के रुप में हुई थी।
उन्होंने बताया कि किशोरी के संबंध गांव के ही एक युवक से थे। उसके पिता ने 31 मई को दोनों को एक साथ देख लिया था। इसी को लेकर पिता देशराज ने अपनी पुत्री अंजली को हमेशा के लिए अपने से दूर करने का निश्चय कर लिया और अपने छोटे भाई मुनेश को उसकी हत्या में सहयोग करने के लिए राजी कर लिया।
दो जून को देशराज अपने भाई मुनेश के साथ सराय अकिल इलाके में अपने गांव मवई से रिश्तेदारी में जाने का बहाना कर अपनी पुत्री को साथ लेकर देर शाम घर से निकला था। श्री गुप्ता ने बताया कि करारी क्षेत्र के ससुर खदेरी नदी के पास सुनसान जगह पर देशराज और उसके उसके भाई मुनेश ने चापड़ से अंजली का सिर काट कर हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के लिए नदी के कीचड़ में उसे गाड़ दिया।
तीन जून को करारी पुलिस ले घटना स्थल से अंजली का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज था। मोबाइल फोन सर्विलांस में सर्च करने से मिले सूत्र के आधार पर अंजलि के पिता देशराज और उसके चाचा को गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर पुत्री अंजली के हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चापड़ बरामद कर लिया। दोनों हत्यारोपियों को जेल भेज दिया गया है।