तुम रक्षक कहु को दर नाहे…! संकट मोचन हनुमान जी अपने भक्तों की सदा रक्षा करते है। आपको बतादें कि भगवान राम और हनुमान जी की मुलाकात ज्येष्ठ मास में हुई थी इस लिए ज्येष्ठ में आने वाले हर मंगलवार को बड़ा मंगल रूप में मनाया जाता है।
इस पर्व पर राम भक्त बजरंगबली की पूजा अर्चना करते है, साथ ही हनुमान जी को अति प्रिये सिंदूर भी अर्पित करते है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बजरंगबली की पूजा करते समय उन्हें नारंगी रंग का सिंदूर अर्पित क्यों किया जाता है।
दरअसल, एक बार माता सीता ने हनुमान जी को बताया था कि वो भगवान राम की लंबी आयु के लिए सिंदूर से मांग भरती हैं। बस इतना सुनना ही था कि बजरंगबली ने अपने प्रिय प्रभु श्रीराम की लंबी आयु की कामना करते हुए अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया। यही वजह है कि भक्त आज भी चमेली के तेल में सिन्दूर मिलाकर उनकी प्रतिमा पर अर्पित करते हैं।