लंदन। दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर शाकिब अल-हसन (75) और विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम (78) के शानदार अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के कमाल से बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को विश्वकप मुकाबले में रविवार को 21 रन से पराजित कर तहलका मचा दिया है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में छह विकेट पर 330 रन बड़ा स्कोर बना कर दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बना लिया।
बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 8 विकेट पर 309 रन पर ही रोक दिया। शाकिब अल-हसन (75) और विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम (78) ने तीसरे विकेट के लिए 142 रन की मजबूत साझेदारी करके टीम को बड़ी राहत दी। इसके साथ ही बांग्लादेश ने इस तरह विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत से की है। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका की लगातार दूसरी हार है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाजों ने शुरुआत की लेकिन बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डी कॉक ने 23, एडन मारक्रम ने 45, कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 62, डेविड मिलर ने 38, रैसी वान डेर डुसेन ने 41 और जेपी डुमिनी ने 45 रन बनाये। डुमिनी के 48वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड होते ही दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें टूट गयीं। गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने 67 रन पर तीन विकेट और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 57 रन पर दो विकेट लिए जबकि मेहदी हसन और शाकिब अल हसन को एक-एक विकेट मिला।
इससे पूर्व विश्व के नंबर एक ऑलराउंडर शाकिब अल-हसन (75) और विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम (78) की शानदार पारी की बदौलत बांग्लादेश ने टॉस हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए विश्वकप मुकाबले में रविवार को 50 ओवर में छह विकेट पर 330 रन बड़ा स्कोर खड़ा कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इस तरह से वन डे इतिहास में उसका सबसे बड़ा स्कोर है।
केनिंग्टन ओवल मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन ये उल्टा पड़ गया है। तमीम इकबाल (16) और सौम्य सरकार (42)ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोडक़र टीम को ठोस शुरुआत दी
।