Saturday - 19 April 2025 - 6:14 AM

कटरीना ने किया जाह्नवी के कपड़ों पर कमेंट, सोनम कपूर ने दिया करारा जवाब

बॉलीवुड दीवा में कैट फाइट एक आम बात है। अब कटरीना कैफ और सोनम कपूर के बीच इसे साफ देखा जा सकता है। दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान कटरीना ने जाह्नवी कपूर को लेकर बड़ी बात बोल दी। कटरीना ने कहा था कि जाह्नवी जिम में बहुत छोटे शॉर्ट्स पहनकर आती हैं इसलिए कभी-कभी मुझे उनकी चिंता होती है। कटरीना के इस बयान पर सोनम कपूर ने उन्हें करार जवाब दिया है।

सोनम कपूर को कटरीना कैफ की ये बात पसंद नहीं आई। सोनम कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जाह्नवी कपूर की एक तस्वीर शेयर की। इस फोटो के साथ सोनम कपूर ने लिखा- वो रेगुलर कपड़े भी पहनती है। उसमें काफी अच्छी लगती है।

https://www.instagram.com/p/Bkxak9bj5RM/?utm_source=ig_embed

नेहा धूप‍िया ने शो में कटरीना कैफ से पूछा कि ऐसी एक्ट्रेस का नाम बताइए जो अपने ज‍िम व‍ियर और वर्क‍िंग ड्रेसअप में ओवर द टॉप हो। कटरीना ने इसका जवाब देते हुए कहा- वो ओवर द टॉप नहीं है, लेकिन मैं जाह्नवी कपूर के शॉर्ट ड्रेसअप को लेकर बहुत कंसर्न हूं।

https://www.instagram.com/p/ByCP3trnoYI/?utm_source=ig_embed

वो मेरे जिम आती है। हम कई बार साथ ज‍िम करते हैं,  लेकिन कई बार जाह्नवी के शॉर्ट्स से मुझे फ‍िक्र होती है।कटरीना के इस बयान का जाह्नवी कपूर ने तो कोई जवाब नहीं द‍िया है लेकिन सोनम कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में इसका जवाब कटरीना को द‍े द‍िया है।

ट्रेन में भीड़ की वजह से 18 साल की युवती का दम घुटने से मौत

बता दें कटरीना कैफ इन द‍िनों फिल्म भारत के प्रमोशन में ब‍िजी हैं। 5 जून को ईद के मौके पर फिल्म र‍िलीज हो रही है। इस फिल्म में कटरीना के किरदार का नाम कुमुद है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com