लोगसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की नवनिर्वाचित सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां जीत के बाद लगतार चर्चा में बनी हुई हैं। हालही में मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां की सद के बाहर की एक तस्वीर को पोस्ट किया जिसके बाद वे ट्रोल का शिकार हो गईं । इस पर नुसरत जहां ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था। अब मिमी ने भी रिएक्ट करते हुए कहा है कि जब मर्द जींस-टीशर्ट पहनते हैं तो कुछ नहीं कहता।
अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती ने ट्रोलर्स को करार जवाब देते हुए कहा कि, ‘जब कोई पुरुष सांसद जींस-टीशर्ट पहनकर पार्लियामेंट जाता है तो किसी को कोई परेशानी नहीं होती है।’
मिमी ने अपनी बात कहते हुए कई पुरुष सांसदों के नाम भी गिनाए जो जींस और टीशर्ट पहनकर संसद जा चुके हैं। मिमी ने इस बीच पूर्व क्रिकेटर और भाजपा के नवनिवार्चित सासंद गौतम गंभीर का भी नाम लिया। गंभीर भी बीते दिनों जींस और टीशर्ट पहनकर संसद पहुंचे थे।
No they didn’t ma’am its only bcoz we r women probably but @GautamGambhir looks great https://t.co/Zo27eGiaUp
— Mimssi (@mimichakraborty) May 30, 2019
दरअसल पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने गौतम गंभीर की जींस टीशर्ट पहने संसद के बाहर की तस्वीर को ट्वीट किया था। स्वाति ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘क्या फैशन पुलिस गौतम गंभीर पर भी हमला करेगी। या सिर्फ महिलाओं के साथ ही ऐसा होता है। गौतम गंभीर अच्छे लग रहे हैं।’
क्या कांग्रेस नेताओं को राहुल पर नहीं है भरोसा
मिमी चक्रवर्ती ने स्वाति के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, ‘नहीं, मैम शायद हम केवल महिलाओं को ही जानते हैं लेकिन गौतम गंभीर बहुत अच्छे लग रहे हैं।’
एक इंटरव्यू में मिमी ने कहा, ‘गौतम गंभीर भी संसद जाने के पहले दिन जींस पहने हुए थे।
परेश रावल, अनुराग ठाकुर और बाबुल सुप्रियो सहित कई पुरुष सांसद जींस पहन कर पार्लियामेंट जा चुके हैं। और ट्राउजर में क्या बुराई है। क्या ट्रोल करने वाले ये कहने की कोशिश कर रहे हैं हर सिंगल मेल सांसद केवल कुर्ता-पायजामा में ही नजर आए?’
बीते दिनों कुछ इसी अंदाज में नुसरत जहां ने कहा था, ‘ट्रोलिंग के लिए बस मुझे शुक्रिया कहना है। मेरा मानना है कि लोग आपको पसंद करते हैं, इसलिए ट्रोल करते हैं। मेरी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जब लोग आपको पसंद करते हैं तभी वो आपके बारे में बात करते हैं, आप पर अपना टाइम खर्च करते हैं। ये अच्छा है।’