Sunday - 3 November 2024 - 3:39 AM

मिस्टर इंडिया के सीक्वल पर क्या कहा बोनी कपूर ने

न्यूज डेस्क

सुपर-डुपर हिट फिल्म मिस्टर इंडिया के 32 साल पूरे हो गए। यह यादगार फिल्म है। इस फिल्म की चर्चा आज भी होती है। अनिल कपूर और श्रीदेवी के करियर में यह फिल्म मील का पत्थर साबित हुई थी। पिछले कुछ समय से मिस्टर इंडिया के सीक्वल को लेकर चर्चा है। फिल्म का सीक्वल कब बनेगा, इस सवाल का जवाब फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर न दिया है।

मिड डे से बातचीत में श्रीदेवी के पति व फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने कहा, “सबसे पहले इस फिल्म का रीबूट बनाने की प्लाननिंग है। इसके बाद इसकी फ्रेंचाइजी पर काम किया जाएगा। हमारे पास इसका बेसिक स्ट्रक्चर तैयार है, लेकिन इस पर काम कब शुरू होगा ये तय नहीं हुआ है। ये जरूर है कि फिल्म पर काम जल्द शुरू करेंगे।”

 

प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने कहा, “1980 में इस फिल्म को 4 करोड़ के बजट में बनाया गया था। ये उस समय का बड़ा अमाउंट था। हमने वर्सोवा में इसका सेट बनाया था। इस फिल्म में अमरीश पुरी ने मोगैंबो का आइकॉनिक रोल निभाया था। मिस्टर इंडिया में श्रीदेवी को अलग अंदाज में फैंस के लिए देखना एक सरप्राइज था। इस फिल्म से पहले उन्हें एक ग्लैमरस एक्ट्रेस के तौर पर देखा जाता था।”

प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने कहा, ” मिस्टर इंडिया के बाद लोगों का नजरिया श्री के लिए बदला था, वो एक पावरफुल एक्ट्रेस बन गई थीं। इस फिल्म ने अनिल को जबरदस्त लाइमलाइट दी। श्री के बाद (श्रीदेवी के निधन के बाद) मेरे पास इस फिल्म का सीक्वल बनाने की एक नहीं कई वजहें हैं।”

 

शेखर कपूर ने मिस्टर इंडिया को डायरेक्ट किया था, क्या वो आगे के सीक्वल को भी बनाएंगे? इस पर बोनी कपूर का कहना है कि शेखर अगर व्यस्त नहीं हुए तो जरूर वो इस फिल्म को डायरेक्ट कर सकते हैं।

गौरतलब है कि मिस्टर इंडिया के 32 साल पूरा होने पर अभिनेता अनिल कपूर ने एक खास पोस्ट शेयर किया था। अनिल ने लिखा, ”बच्चों के अनुकूल एक्शन सीन ने मिस्टर इंडिया को आइकॉनिक बना दिया। मैं फिल्म की 32वीं एनिवर्सिरी को उस व्यक्ति को समर्पित करना चाहता हूं जिन्होंने इस अविस्मरणीय पल को संभव बनाया। वीरू देवगन एक शानदार इंसान थे और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com