जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कानपुर के चकेरी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई, जिसमें दो बच्चे और उसकी दादी समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई जबकि तीन घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मूलरुप से बांदा जिले की रहने वाली अनारकली का दो साल का नाती ऋषि सोमवार को खेलते समय गिर गया था, जिसके चलते उसके सिर पर गंभीर चोटें आ गई।
परिजन बच्चे को उपचार के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। गंभीर हालत देखते हुए डाक्टरों ने बच्चे को कानपुर मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया था। देर रात ही दादी अनारकली, बाबा सुशील कुमार और चाचा रामकिशोर नाती को लेकर सरकारी एम्बुलेंस से कानपुर के लिए रवाना हुए थे।
पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह कानपुर- प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग से होता हुआ चकेरी के अहिरवां के पास फ्लाईओवर पर गुजर रहा था तभी अचानक एम्बुलेंस का टॉयर फट गया। एम्बुलेंस के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे वह उससे जा टकराई।
इस दुर्घटना में एम्बुलेंस में सवार दो वर्षीय बच्चे ऋषि, उसकी दादी अनारकली और एम्बुलेंस के मेडिकल टेक्नीशियन रामकरण की मृत्यु हो गई जबकि चालक महेंद्र पाल, बच्चे के बाबा सुशील कुमार और चाचा रामकिशोर घायल हो गए।
घायलों को काशीराम ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।