Sunday - 3 November 2024 - 9:42 AM

लालू-केजरीवाल के मजाक पर ट्रोल हुई शोभा डे

लोकसभा चुनाव में हेमामाल‍िनी और सनी देओल जीतने के बाद मशहूर लेखिका और कॉलमिस्ट ने देओल पर‍िवार में डबल सेल‍िब्रेशन खुशी जाह‍िर करते हुए केजरीवाल और आरजेडी और जेडीएस पर तंज कसा जिसके बाद उनका ये ट्वीट उन पर ही भारी पड़ गया है। यूजर्स उन्हें पुराने मैसेज कॉपी नहीं करने की सलाह दे रहे हैं।

दरअसल, शोभा डे ने रविवार को ट्वीट करते हुए ल‍िखा, सनी देओल जीत गए, हेमा माल‍िनी जीत गईं. केजरीवाल, जेडीएस और आरजेडी से ज्यादा सांसद तो धर्मेंद्र के घर में हैं।

शोभा डे के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ रहा है। कई यूजर्स ने शोभा को पुराने मैसेज को ट्वीट नहीं करने की सलाह दी है।

 

एक यूजर ने ल‍िखा, पहली बार आपने सही बोला, लेकिन ये व्हाट्सअप के पुराने मैसेज ट्वीट करना बंद करो।

 

एक यूजर ने ल‍िखा, फिर से ट्वीट चोरी करके पोस्ट कर द‍िया. किसी ने ल‍िखा, आंटी प्लीज ये पुराने मैसेज का कॉपी पेस्ट आपको शोभा नहीं देता है।

 

बीते द‍िनों सबसे ज्यादा चर्चा में रही एवेंजर्स एंडगेम फिल्म को शोभा डे ने बोर‍िंग बताया था। शोभा डे अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ”एवेंजर्सः एंडगेम. कभी शुरू नहीं होना चाहिए था।

एवेंजर्स को पसंद करने वालों के साथ मजाक किया गया है। यह अभी तक की सबसे बोरिंग फिल्मों में से एक है।” इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने मिग-21 को उड़ाकर दी कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com