Tuesday - 5 November 2024 - 11:32 PM

सोशल मीडिया पर राहुल , ईवीएम और अमेठी

न्यूज डेस्क

सोशल मीडिया पर भी चुनाव परिणाम को लेकर हलचल है। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा राहुल, ईवीएम और अमेठी की चर्चा हो रही है।

रूझान आने के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्वीट और कंमेट की बाढ़ आ गई है। ट्विटर पर #ElectionResults2019, #Verdict2019, #ModiAaRahaHai, #Amethi ?? #Smriti Irani जैसे ट्रेंड कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर चुटकियां लेनी शुरू कर दी है। कोई बीजेपी की बढ़त पर, कोई कांग्रेस और आप पर कमेंट कर रहा है तो कोई ईवीएम की बात कर रहा है। दीपक जोशी ने लिखा है, ”अभी कांग्रेस इस हाल में। ”

शशांक पवार का ट्वीट है, ”अगर रागा (राहुल गांधी) वायनाड से जीतते हैं और अमेठी से हारते हैं तो वो कौन सी ईवीएम पर सवाल उठाएंगे?”

https://twitter.com/ShanKabira/status/1131412736913502208

एक ट्वीटर यूजर चौकीदार मित प्रजापति ने ट्वीट किया है, ”आप उम्मीदवार इस तरह हैं।”

https://twitter.com/MitPrajapati6/status/1131406796340359168

अमेठी की सीट को लेकर भी खासी चर्चा है। यहां से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी के बीच कड़ी टक्कर है। सुनील पांडे ने ट्वीट किया है, ”अमेठी विश्व स्तरीय सीट बन गई है। देखें कौन जीतता है इटेलियन या ईरानी”।

https://twitter.com/pandeysunil03/status/1131411909775773696

यूजर एबी ने लिखा है, ”मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि एनडीए कितनी सीटें जीतती या यूपीए कितनी हारती है। मुझे तो बस ये जानना है कि राहुल गांधी अमेठी से हारने वाले हैं या नहीं।”

शशांक पवार का ट्वीट है, ”अगर रागा (राहुल गांधी) वायनाड से जीतते हैं और अमेठी से हारते हैं तो वो कौन सी ईवीएम पर सवाल उठाएंगे?”

https://twitter.com/ShanKabira/status/1131412736913502208

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com