न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मंडी परिषद् और कनिष्ठ सहायक के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। आयोग ने राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग के 284 पदों और कनिष्ठ सहायक व कनिष्ठ लिपिक के 548 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 30 व 31 मई को प्रदेश के 15 जिलों में आयोजित करेगा। आयोग के परीक्षा नियंत्रक विपिन कुमार ने इस संबंध में विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसे आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर देखा जा सकता है।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद (संयुक्त संवर्ग) के 284 पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2018 में आवेदन मांगा गया था। इन पदों पर भर्ती के लिए आए हुए आवेदनों में 6,25,547 पात्र पाए गए हैं। इनकी लिखित परीक्षा प्रदेश के 15 जिलों आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मथुरा, मुरादाबाद, मुजफफरनगर, प्रयागराज, सहारनपुर व वाराणसी में 30 मई को दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा 10 से 12 और दूसरी पाली की 3 से 5 बजे तक होगी। प्रत्येक पाली में तीन लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
इसके अलावा आयोग सम्मलित कनिष्ठ सहायक व कनिष्ठ लिपिक (सामान्य चयन) के 548 पदों की परीक्षा 31 मई को 10 से 11 बजे तक आयोजित करेगा। यह परीक्षा भी 15 जिलों में होगी। इस परीक्षा में 2,13,202 परीक्षार्थी शामिल होंगे।