Thursday - 31 October 2024 - 12:18 AM

दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने सरेराह युवक को मारी गोली

क्राइम डेस्क

राजधानी दिल्ली में आए दिन अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताज़ा मामला दिल्ली के रोहिणी इलाके का है। यहां सेक्टर 11 में कुछ बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इसमें युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रुप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के खेड़ा खुर्द गांव का रहने वाला मनीष अपने साथियों के साथ कार से कहीं जा रहा था। जब उसकी कार सेक्टर 11 की तरफ से गुजर रही थी, ठीक उसी समय एक स्विफ्ट कार ने ओवरटेक किया और उसकी कार के सामने लाकर रोक दी।

इससे पहले मनीष कुछ समझ पाता कि कार सवार युवकों ने पिस्टल से गोलियां चलानी शुरू कर दी। ये देख मनीष कार से उतर कर भागने लगा। लेकिन बदमाशों ने सड़क पर दौड़ाकर उसको  गोलियां मार दी।

राहगीरों ने बताया कि बदमाशों ने मनीष पर करीब दस राउंड से ज्यादा गोलियां चलाईं। उसके बाद मौके से फरार हो गये। इसके बाद दोस्तों ने फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी और मनीष को अस्पताल ले गए, बाद में उन्हें फोर्टिस अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल मनीष की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस इसे आपसी रंजिश का मामला मान रही है।

दिल्ली में बदमाश इतने बेख़ौफ़ हो गये है कि आए दिन पॉश इलाके में वारदात को अंजाम दे रहे है। बदमाशों ने इस वारदात को उस जगह अंजाम दिया जहां छोटे बच्चे खेल रहे थे और आम लोग भी मौजूद थे। लेकिन गनीमत रही कि बदमाशों की गोली किसी और को नहीं लगी। इससे  साफ पता चलता है कि दिल्ली की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। क्योंकि बदमाशों ने न सिर्फ सरेआम पुलिस को चुनौती देते हुए गोलियां चलाईं बल्कि इसके बाद वो आराम से फरार भी हो गए और पुलिस को उनका सुराग तक नहीं मिल सका है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com