न्यूज़ डेस्क
नयी दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के एक छात्र ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के एक अध्ययन कक्ष में छत के पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसे घटना के बारे में सूचना दोपहर में मिली। पुलिस विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लैंग्वेज में पहुंची।
यहां लाइब्रेरी के बेसमेंट में एक कमरा बंद था, जिसकी खिड़की से देखा गया तो एक छात्र पंखे से लटका हुआ था। विश्वविद्यालय के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की पहचान ऋषि जोशुआ थॉमस के रूप में हुई है। वह एमए इंगलिश द्वितीय वर्ष का छात्र था जो माही मांडवी हॉस्टल में रह रहा था।
अधिकारी ने कहा कि दक्षिण- पश्चिम जिले की क्राइम टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि खुदकुशी से पहले छात्र ने अंग्रेजी विभाग के एक प्रोफेसर को मेल कर सुसाइड नोट भेजा था। शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध नहीं लग रहा है। जांच में पता चला है कि छात्र किसी बीमारी से पीड़ित था जिसका इलाज चल रहा था।