भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘पद्मश्री’ से समानित अभिनेता सैफ अली खान का एक विवाद बयान सामने आया है। इस बयान में सैफ अली वर्ष 2010 में मिले ‘पद्मश्री’ वापस करने कि बात की है।
दरअसल,सैफ अली अरबाज खान के चैट शो ‘पिंच’ के दौरान उनको किये गये ट्वीटों पर चर्चा कर रहे थे। जब अरबाज ट्वीट पढ़ रहे थे तो एक ट्वीट में लिखा था कि, “पद्मश्री खरीदने वाले, अपने बेटे का नाम तैमूर रखने वाले और एक रेस्टोरेंट में मारपीट करने वाले इस ठग को कैसे ‘सेक्रेड गेम्स’ में भूमिका मिल गई? यह मुश्किल से अभिनय कर पाता है।”
इस पर सैफ ने कहा, “मैं ठग नहीं हूं.. ‘पद्मश्री’ को खरीदना संभव नहीं है। मेरे लिए यह संभव ही नहीं है कि मैं भारत सरकार को घूस दे सकूं। इसके लिए आपको वरिष्ठ लोगों से पूछना पड़ेगा, लेकिन मैं इसे स्वीकार नहीं करना चाहता।
उसके आगे सैफ कहते हैं कि, “फिल्मों की दुनिया में कई वरिष्ठ अभिनेता हैं जो मुझसे ज्यादा इस सम्मान के हकदार हैं और उन्हें यह नहीं मिला है। वैसे ही कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनके पास यह सम्मान है और वह इसे रखने के लिए मुझसे भी ज्यादा नीचे हैं।”
सैफ ने बताया कि, “मैं इसे वापस करना चाहता था, लेकिन मेरे पिता ने मुझ से कहा, ‘मुझे नहीं लगता की तुम भारत सरकार को मना कर सकते हो’ इसलिए मैंने हां कर दी और खुशी से इसे रख लिया।”
योगी के गढ़ में बीजेपी को किस बात का है डर
सैफ ने शो में एक ट्रोलर को जवाब देते हुए कहा कि, जिसने उनसे ‘नवाब’ होने के बारे में सवाल किया। एक ट्रोल ने उनसे ‘नवाब’ होने और अभी भी ‘हुकूमत’ करने पर सवाल उठाया था। इसे पढ़ने के बाद सैफ ने चुटकी ली, “मुझे नवाब बनने में कभी दिलचस्पी नहीं थी। मैं कबाब खाना पसंद करता हूं।”