न्यूज डेस्क
अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन के विवादित बयान से सियासी हलचल मच गई है। कमल हासन ने 12 मई की रात तमिलनाडु में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आजाद भारत का पहला आतंकी हिंदू था। उसका नाम नाथूराम गोडसे था। वहीं से देश में इसकी (आतंकवाद) शुरुआत हुई।’
कमल हासन भी विवादित बयान देने वालों की सूची में शामिल हो गए हैं। मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन ने कहा, ‘मैं ऐसा इसलिए नहीं बोल रहा हूं कि यह मुसलमान बहुल इलाका है, बल्कि मैं यह बात महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बोल रहा हूं। मैं उस हत्या (महात्मा गांधी की) का जवाब खोजने आया हूं, क्योंकि मैं एक ऐसा स्वाभिमानी भारतीय हूं जो समानता वाला भारत चाहता है।’
मीडिया रिपोटर््स के मुताबिक भाजपा ने इस मामले में चुनाव आयोग से कमल हासन की शिकायत की है। पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आयोग में इस बाबत अर्जी देते हुए कमल हासन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।