न्यूज़ डेस्क।
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले को अंजाम देने के बाद भारतीय वायुसेना ने गत 26 फरवरी को पाक अधिकृत कश्मीर समेत पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर वहां आतंकी कैंप को तबाह किया था।
हालांकि इस पर भारत में विपक्ष के कुछ दलों ने सवाल उठाते हुए फिर से सबूत मांगे थे। इस सब के बाद अब इटली की एक पत्रकार ने दावा किया है कि भारत की एयरस्ट्राइक में कई आतंकी मारे गए हैं, मृतकों की संख्या 130-170 तक हो सकती है, जबकि अभी भी 45 के करीब लोग पाकिस्तान के अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं।
इटली की पत्रकार फ्रेंसेसा मैरिनो की इस घटना से संबंधित के रिपोर्ट छापी है। इस रिपोर्ट के बाद देश-दुनिया के लोग हैरान हैं।
मैरिनो ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि ‘भारतीय वायु सेना ने तड़के साढ़े तीन बजे हमला किया। उन्होंने लिखा है कि मुझे जो सूचना मिली है उसके मुताबिक- मेरी सूचना के मुताबिक, शिंकयारी आर्मी कैंप से सेना की एक टुकड़ी घटनास्थल पर पहुंची थी।
वहां पहुंची पाकिस्तानी सेना ने घायलों को पाकिस्तान आर्मी के अस्पताल में पहुंचाया, जहां पिछले कुछ दिनों में 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि अभी भी 45 लोगों का इलाज चल रहा है। मैरिनो ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि उनकी जानकारी के मुताबिक- मृतकों की संख्या 130-170 तक हो सकती है. इसमें वे लोग भी हैं जिनकी मौत इलाज के दौरान हुई है।
बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्टाइक की थी, जिसमें बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की खबरें सामने आईं थी, हालांकि इनकी पुष्टि न तो पाकिस्तान सरकार ने की, न ही मरने वालों के संबंध में भारत सरकार ने ही कोई सबूत पेश किया।
इसके चलते विपक्ष ने मोदी सरकार पर सबूत मांगने शुरू कर दिए थे। इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों के कई नेताओं ने मोदी सरकार को घेरा भी। सरकार से लेकर सेना तक को इस मामले में बयान जारी करना पड़ा। सेना ने कहा था कि वह मारता है शव गिनने का काम उनका नहीं है।
इस सब बयानों के बाद अब इटली की पत्रकार मैरिनो की एक रिपोर्ट सामने आई है। उन्होंने अपने रिपोर्ट में लिखा है कि भारतीय वायुसेना के हमले के बाद सेना की एक टुकड़ी घटनास्थल पर सुबह 6 बजे पहुंची। शिंकयारी बालाकोट से 20 किलोमीटर दूर है और यह पाकिस्तान आर्मी का बेस कैंप भी है।
इस जगह पर पाकिस्तानी सेना की जूनियर लीडर्स एकेडमी भी है। आर्मी की टुकड़ी के बालाकोट पहुंचते ही वहां से कई जख्मी लोगों को पाकिस्तान आर्मी के अस्पताल पहुंचाया गया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक आर्मी कैंप के अस्पताल में अभी भी तकरीबन 45 लोगों का इलाज चल रहा है। इलाज के दौरान 20 लोगों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने अपनी रिपोर्ट में लिखा- एयरस्ट्राइक के बाद जिन्हें घायलावस्था में अस्पतालों में भर्ती किया गया था, उनमें से कुछ लोग ठीक भी हो गए हैं, लेकिन अभी भी वह पाकिस्तान आर्मी की कस्टडी में हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं दी गई है।
मैरिनो ने लिखा- मैं अपनी कई हफ्तों की छानबीन कर यह जानकारी जुटा पाई हूं कि इस घटना में जैश-ए-मोहम्मद के कई कैडर मारे गए हैं। मृतकों की संख्या 130-170 तक हो सकती है। इसमें वे लोग भी हैं जिनकी मौत इलाज के दौरान हुई है। मरने वालों में कई ट्रेनर भी हैं । इनकी मौत की जानकारी किसी को न लगे, इसके लिए उनके परिजनों को घर जाकर मुआवजा दिया गया है।