अमेरिकी राज्य कोलोराडो में एक स्कूल में आंतकी हमले की घटना सामने आई है।। दरअसल, मंगलवार को डेनवर शहर में स्कूल के अंदर घुसकर दो से तीन हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इस गोलीबारी में लगभग सात से आठ लोगों के घायल होने की खबर है।
#UPDATE The Associated Press quoting authorities: 2 suspects in custody after shooting injures 2 at suburban Denver school; search on for possible 3rd suspect. https://t.co/thJ5bNskEN
— ANI (@ANI) May 7, 2019
डेनवर शहर के 24 किलोमीटर दक्षिण में हाइलैंड्स रेंच समुदाय के स्कूल में फायरिंग हुई। क्लासरूम में फायरिंग करने वाले दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। एक के स्कूल में छिपे होने का शक है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक हैंडगन मिली है। इनमें से एक नाबालिग हो सकता है। STEM स्कूल में इस समय 1,850 से अधिक छात्र मौजूद हैं।
IPL-12 : मुम्बई ने चेन्नई को हराकर पकड़ी फाइनल की गाड़ी
बतादें, अमेरिका में हमलावर कई स्कूल और कॉलेजों को निशाना बना चुके हैं। पिछले हफ्ते ही यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना मे हुई गोलीबारी मे दो छात्रों की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं, चार लोग घायल हुए थे। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था।
डगलस काउंटी शेरिफ के कार्यालय के ट्वीट के अनुसार, गोलीबारी की रिपोर्ट दोपहर 1:53 बजे हुई। निकोलसन-क्लुथ ने कहा, ‘पुलिस अधिकारी तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने स्कूल में प्रवेश किया और काफी संघर्ष के बाद दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया। घटनास्थल पर एंबुलेंस, हेलीकॉप्टर के साथ कई पुलिस की गाड़ियां अभी भी मौजूद हैं।