स्पेशल डेस्क
विश्व कप में अब बेहद कम दिन रह गए है। ऐसे में टीम इंडिया विश्व कप को लेकर किसी तरह का जोखिम लेना नहीं चाहती है। विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है।
विश्व कप की चुनी गई टीम के सभी खिलाड़ी इस समय आईपीएल में अपना जलवा दिखा रहे हैं। विश्व कप से पूर्व आईपीएल भारतीय खिलाडिय़ों के लिए काफी अहम माना जा रहा है लेकिन कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल खड़ा किया जा रहा है।
माही की फिटनेस पहले से ही सवालों के घेरे में है तो दूसरी ओर विश्व कप से पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केदार जाधव चोटिल होने की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए है। ऐसे में विश्व कप खेलने को लेकर उनके अभी से कयास लगाये जा रहे हैं।
कंधे की चोट की वजह से आईपीएल के मौजूदा सीजन से उनका विकेट गिर गया है। पिछले साल मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पूरे सीजन क्रिकेट से दूर रहे थे लेकिन इस बार उनका कंधा जवाब देता दिख रहा है।
बीसीसीआई ने हालांकि उनके खेलने को लेकर अभी कुछ नहीं कहा है। माना जा रहा है कि विश्व कप में अभी थोड़ा समय है तब तक फिट हो जायेगे, हालांकि उनके करीबी ने दावा किया है कि वह बहुत जल्द मैदान पर वापसी करेंगे।
चेन्नई के कोच कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने केदार जाधव को लेकर साफ कर दिया है कि विश्व कप की वजह से वह आईपीएल में बाकी मैचों में नजर नहीं आयेंगे।