न्यूज़ डेस्क।
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक युवती ने सिर्फ इस बात पर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली क्योंकि कुछ अराजक तत्वों ने उसके चरित्र पर सवाल खड़े कर दिए।
मामला थाना बिवांर क्षेत्र के गांव मवईजारका है, यहां एक छात्रा ने कुछ लोंगो द्वारा उसके चरित्र में उंगली उठाने पर आहत हो कर अपनी जान दे दी।
हमीरपुर पीजी कॉलेज में बीए की छात्रा कल्पना (काल्पनिक नाम) अपने गांव से होकर पास के गांव बण्डा जा रही थी, गांव के रास्ते में ही स्थित ट्यूबबेल के पास दो युवकों ने छात्रा के चाल-चलन को लेकर उंगली उठानी शुरू कर दी तथा छात्रा को अपशब्द भी कहे। जिससे आहत हो कर छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी।
पुलिस के मुताबिक अभी तक छात्रा के परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गयी है। लेकिन इस घटना ने एकबार फिर समाज में महिलाओं की स्थिति को लेकर सोचने को मजबूर किया है।
इस तरह की घटनाएं आम हैं क्योंकि एक महिला के लिए उसका चरित्र बहुत मायने रखता है। वहीं उसके चरित्र पर लांछन लगाकर चरित्र हनन करना असामाजिक तत्वों के लिए आम बात है।