Thursday - 31 October 2024 - 12:34 AM

इस थप्पड़ की गूंज कहीं बदल न दे केजरीवाल की किस्मत !

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

केजरीवाल का नाम सुनते ही अन्ना हजारे का आंदोलन याद आ जाता है। केजरीवाल ने अन्ना के सहारे आम आदमी पार्टी बना डाली। बात कुछ साल पहले की है अन्ना हजारे ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और उस आंदोलन को कामयाब बनाने में केजरीवाल का भी अहम रोल था लेकिन सत्ता की भूख ने केजरीवाल को नई पार्टी बनाने पर मजबूर कर दिया। इसी के बाद अन्ना का आंदोलन खत्म हुआ है और उधर केजरीवाल ने राजनीति की पहली चढ़ान के लिए अपना कदम बढ़ा दिया था।

यह भी पढ़े : http://केजरीवाल को थप्पड़ पड़ा तो अजय देवगन की चर्चा क्यों हो रही है ?

वक्त ने भी केजरीवाल का खूब साथ दिया और आम आदमी के नाम पर केजरीवाल की नई पार्टी का उदय हुआ। आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपना पैर पसारने लगी। दिल्ली में कांग्रेस को साफ करके सत्ता तक जा पहुंचे। दिल्ली के सीएम बनते ही केजरीवाल ने कुछ अच्छे कदम उठाया लेकिन उनके रास्ते में कई बार रूकावटे भी आई है। कभी गालों पर कोई थप्पड़ मार देता है तो कोई उनके मुंह पर स्यायी पोत देता है लेकिन सवाल यह है कि सूबे के मुखिया होने के नाते उनके साथ इस तरह का सलूक क्यों होता है।

बीजेपी को उखाड़ फेंकने में लगे केजरीवाल को एक बार फिर थप्पड़ पड़ा है। दरअसल केजरीवाल शुक्रवार की शाम एक रोड शो कर रहे थे तभी किसी ने उनपर हमला करते हुए थप्पड़ मार दिया है।

सियासी थप्पड़ की गूंज से मचता है सोशल मीडिया पर गदर

सियासी थप्पड़ की गूंज इतनी ज्यादा होती है लोग अक्सर उससे अपना नाम भी बना लेते हैं। एक मामूली से टीवी रिपोर्टर ने 1996 में बसपा के संस्थापक कांशीराम को थप्पड़ मारा था। उसके बाद यही पत्रकार राजनीतिक में कदम रखता है और आप का बड़ा नेता भी बन जाता है। ये कोई और नहीं थे बल्कि आशुतोष थे। केजरीवाल पर भी सबसे पहले एक ऑटो वाले ने थप्पड़ मारा था लेकिन उस थप्पड़ की गूंज इतनी तेज थी कि उन्हें दिल्ली की सत्ता पर बैठा डाला। सोशल मीडिया पर गदर मच गया था और हर तरफ केजरीवाल की चर्चा थी।

चुनावी मौसम में पड़ रहा नेताओं के गाल पर तमाचा

अभी कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर किसी ने जूता फेंक दिया। इसके बाद एक दिन बाद कांग्रेस में शामिल हुए नेता हार्दिक पटेल को किसी ने अपने गुस्से का शिकार बनाते हुए उनको झन्नाटेदार चांटा रसीद कर दिया। इतना ही नहीं उस शख्स ने हार्दिक पटेल की जमकर पिटाई भी की थी।

पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। अक्सर जिनके साथ इस तरह की घटना होती है उनका आरोप रहता है कि विपक्षी पार्टी ने उनपर हमला करावाया है। खैर केजरीवाल को एक बार फिर थप्पड़ लगा है। एक बार जब पड़ा था तो वह दिल्ली के गद्दी पर जा बैठे थे। देखते है कि इस थप्पड़ की गूंज कहा तक जाती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com