स्पेशल डेस्क
लखनऊ। चुनावी माहौल में बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग जारी है। बीजेपी कांग्रेस की खामियां और अपनी उपब्धियां गिनाने में लगी है तो वही कांग्रेस राफेल मुद्दे पर मोदी को घेरे हुए है, साथ ही अपने घोषणा पत्र के महत्वपूर्ण वादों को भी जनता के बीच रख रही हैं। 2014 के चुनाव में पीएम मोदी के द्वारा 15 लाख देने के वादे को भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने चुनावी भाषणों में जिक्र करना नहीं भूल रहे हैं तो साथ ही न्याय योजना की भी वकालत करने से भी नहीं चूक रहे हैं।
मतदाताओं में विश्वास जगाने के लिए राहुल गांधी चुनाव के दौरान ही एक कदम आगे बढ़ते हुए न्याय योजना को लेकर जनता के बीच पहुंच गए है और एक मांग पत्र भरवा रहे हैं। मोदी सरकार ने 2014 में सत्ता में आने पर 15 लाख रुपये देने के वादे किये थे लेकिन बाद में यह चुनावी स्टंट साबित हुआ। इसको लेकर कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने वादा किया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वह पांच करोड़ गरीब परिवारों को 72 हजार रुपये देंगे। उनके वादों को अमली जामा पहनाने का काम भी कांग्रेस ने शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक कांग्र्रेस अपनी न्याय योजना के अभी से फॉर्म भरवा रही है। इसके लिए वह अभी से मांग पत्र भरवा रही है। कांग्रेस ने दावा किया है जो लोग ये फॉर्म भर रहे सरकार बनते ही उनके खाते में पैसा भी आ जायेगा।
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी खंडवा/ बुरहानपुर/ खरगोन/ देवास की तरफ से न्याय योजना के तहत एक मांग पत्र है जिसमें लोगों से फॉर्म भरवाया जा रहा है।
इसमें लोगों को अपना नाम, पूरा पता और साथ में आधार नम्बर भी भरना है। फॉर्म अभी से भरवा लिया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि जो लोग ये मांग पत्र भर रहे हैं उनके खाते में पैसा आ जायेगा जब कांग्रेस की सरकार बनेंगी।