Tuesday - 5 November 2024 - 3:46 AM

गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

 

murder

अक्सर लोग प्यार में कुछ ऐसा कर जाते है। जिसका हर्ष बहुत बुरा होता है। ऐसा ही कुछ हुआ विवाहित मेकेनिकल इंजीनियर और उसकी गर्लफ्रेंड के साथ। दोनों प्यार में इस कदर अंधे हुए की सही और गलत का फर्क नहीं कर पाए और मिलकर दोनों ने पत्नी की हत्या कर दी।

दरअसल, किशनगढ़ निवासी राहुल कुमार मिश्रा  ने अपनी प्रेमिका पद्मा के साथ मिलकर पत्नी को जहरीला पदार्थ पिलाया और फिर इसे खुदकुशी की शक्ल देने की कोशिश की, लेकिन साक्ष्य और सुबूत के आगे उनकी साजिश विफल हो गई और किशनगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ गिरफ्तार कर लिया। गर्लफ्रेंड गुरुग्राम की मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती थी।

16 मार्च को किशनगढ़ थाना पुलिस को फोर्टिस अस्पताल से एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत की सूचना मिली। मृतका की पहचान पूजा राय (26) के रूप में हुई।

जांच में पता चला कि किशनगढ़ निवासी पूजा को उसके पति राहुल ने अस्पताल में भर्ती कराया था। मामले की जानकारी एसडीएम को दी गई। पुलिस ने पूजा के शव का डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया।

27 अप्रैल को पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली, जिसमें हत्या की आशंका जताई गई थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

एसडीएम ने पूजा के परिवार वालों का बयान दर्ज कर लिया। तकनीकी सर्विलांस में जो तथ्य सामने आए, उससे पूजा के पति और उसकी गर्लफ्रेंड पद्मा पर शक गहरा गया।

सर्विलांस से पता चला कि हत्या की वारदात से पहले पद्मा पूजा के पास आई थी। उसके बाद पुलिस ने पूजा के पति और पद्मा से पूछताछ की, जिसमें दोनों के बयान विरोधाभासी थे। उससे पुलिस का शक और ज्यादा गहरा गया। पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उन लोगों ने अपराध कबूल कर लिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com