Wednesday - 30 October 2024 - 11:59 PM

निधन की अफवाह पर बोली अभिनेत्री- ‘मैं जिंदा हूँ’

बॉलीवुड कि दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक मुमताज़ के निधन की एक बार फिर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही थीं।  उनके परिवार ने मुमताज के निधन की खबरों को खारिज किया है।

मुमताज के परिवार के एक सदस्य ने बताया, “वो जिंदा हैं और तंदरुस्त हैं।  साथ ही वो जानना चाहती हैं कि सब क्यों झूठी खबरें फैला रहे हैं। “बतादें पिछले साल अप्रैल में भी उनके निधन की अफवाह उड़ी थी, जिसे मुमताज़ की छोटी बेटी तान्या माधवानी ने सोशल मीडिया पर खारिज किया था।

तान्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने सबको बताया कि उनकी मां बिल्कुल स्वस्थ हैं और आजकल रोम में हैं।  इसके बाद तान्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुमताज की तस्वीरें भी शेयर की थी।

https://www.instagram.com/p/BxArfpsF8Bc/?utm_source=ig_embed

70 वर्षिय मुमताज़ अपने परिवार के साथ लंदन में रहती हैं। आपको बता दें कि मुमताज ने बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी की है।  उनकी बड़ी बेटी का नाम नताशा है, जिन्होंने फरदीन खान से शादी की है। मुमताज ने 60 के दशक में बतौर जूनियर आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी।

मोदी जी चुनाव हार रहे है : राहुल गांधी

मुमताज़ ने मेला, अपराध, नागिन, ब्रह्मचारी, राम और श्याम, दो रास्ते, फौलाद, वीर भीमसेन, सिकंदर-ए-आजम, रुस्तम-ए-हिंद और डाकू मंगल सिंह और खिलौना’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से लोगो के दिलों पर राज किया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com