पॉलिटिकल डेस्क।
बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अमेठी दौरे पर थी। इस दौरान कुछ बच्चों द्वारा पीएम मोदी के विरोध में नारे लगाने का एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में बच्चे ‘चौकीदार चोर है’ नारा लगा रहे थे। वहीं कुछ बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया।
वीडियो में पहले तो प्रियंका गांधी हंसते हुए दिखीं लेकिन इसके बाद उन्होंने बच्चों को रोकते हुए कहा कि वह सिर्फ अच्छे नारे ही लगाएं।
इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गई है। इसके अलावा बीजेपी नेता भी कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं। स्मृति ईरानी ने भी इस बारे में ट्वीट करते हुए वीडियो को बेहद असभ्य बताया था और कांग्रेस के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी।
वहीं अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने प्रियंका गांधी के साथ बच्चों के इस वीडियो का संज्ञान लिया है। NCPCR ने चुनाव आयोग से चुनाव प्रचार में बच्चों के इस्तेमाल के मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी के खिलाफ ‘चौकीदार चोर है’ के नारे के साथ सुप्रीम कोर्ट का जिक्र करने पर राहुल गांधी को माफी मांगनी पड़ी है।