जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। कानपुर के नवाबगंज थानाक्षेत्र में 100 रुपये के लिए भतीजे ने एक साथी के साथ मिलकर मंगलवार देर रात अपने ही सगे चाचा की हत्या कर दी। पुलिस ने जनपद से भागते समय दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उन्नाव के बागंरमऊ स्थित शारदा खेड़ा निवासी मुन्ना कुशवाहा 25 दिन पूर्व भतीजे अशोक के साथ मजदूरी के लिए कानपुर आया।
पूछताछ में अशोक ने 100 रुपये खर्च करने को लेकर चाचा की हत्या करने की बात स्वीकार की। नवाबगंज पुलिस ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।
यहां दोनों नवाबगंज थानाक्षेत्र में स्थित मैनावती मार्ग पर श्री राम कृपा स्टेट में रहकर काम करने लगे। मंगलवार की रात अशोक ने चाचा मुन्ना को सामान लाने के लिए 100 रुपये दिए लेकिन वह सामान न लाकर उसी पैसों से शराब पी गया। चाचा के लौटने पर जब इसकी जानकारी भतीजे को हुई तो वह आग बबूला हो गया।
देर रात उसने साथ में रहने वाले साथी मिस्त्री गुड्डू के साथ योजना बनाकर भवानी गैस गोदाम के पीछे ले जाकर मुन्ना को डंडे से जमकर पीटा और मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग निकले। बुधवार सुबह चौकीदार रंजीत ने गैस गोदाम के पीछे मुन्ना को मरणासन्न हालत में पड़ा देखा। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मौत से पूर्व मुन्ना ने ठेकेदार व पुलिस को वारदात की पूरी जानकारी दे दी थी, जिसके आधार पर पुलिस भतीजे अशोक और उसके साथी गुड्डू की तलाश में जुट गई। खोजबीन के दौरान पुलिस ने दोनों को कल्याणपुर इलाके में मकड़ीखेड़ा स्थित सीएनजी पम्प के पास से भागते हुए पकड़ लिया।