न्यूज़ डेस्क।
ईवीएम मशीन कि विश्वसनीयता को लेकर विपक्षी दलों द्वारा लगातार सवाल उठए जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के दौरान कन्नौज में भी बड़ी संख्या में ईवीएम में गड़बड़ी हुईं और समाजवादी पार्टी ने इसे लेकर शिकायत सवाल उठाए हैं।
वहीं आंध्र प्रदेश में 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दौरान ईवीएम में कथित तौर पर गड़बड़ी की खबर आई थी. सीएम चंद्रबाबू नायडू ने इस मामले की विस्तृत शिकायत चुनाव आयोग से की थी।
इसी बीच मंगलवार को हैदराबाद की संस्था द इंस्टीट्यूशन ऑफ इलेक्ट्रानिक्स एंड टेलिकम्यूनिकेशन इंजीनियर्स ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया है। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन इन द फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी नाम के इस कार्यक्रम में ईवीएम मशीन कि विश्वसनीयता पर मंथन होगा।
आंध्र प्रदेश सरकार के तकनीकी सलाहकार और खुद को ईवीएम विशेषज्ञ बताने वाले हरि प्रसाद वेमुरु का दावा है कि वह ईवीएम को हैक कर सकते हैं।
खास बात यह है कि हाल ही में सीएम चंद्रबाबू नायडू ने चुनाव आयोग से हरि प्रसाद वेमुरु के साथ ईवीएम के मुद्दे पर बातचीत के लिए कहा था। लेकिन आयोग ने वेमरु पर आपराधिक रिकॉर्ड होने का हवाला देते हुए बात करने से इनकार कर दिया था।