न्यूज डेस्क
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस को जातिवादी, संकीर्ण और दोगले चरित्र वाली पार्टी बताया है। साथ कांग्रेस पर मध्य प्रदेश में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए मायावती ने कहा गुना में बीएसपी अपने सिम्बल पर ही लड़कर जवाब देगी और अब कांग्रेस सरकार को समर्थन जारी रखने पर भी पुनर्विचार करेगी।
दरअसल, मध्य प्रदेश में अपनी जमीन तलाश रही बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बीएसपी के गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह राजपूत पार्टी छोड़ सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। लोकेंद्र सिंह राजपूत ने कांग्रेस के कद्दावर नेता और गुना-शिवपुरी सीट से प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इस बात से नाराज मायावती ने मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार से समर्थन वापस लेने के संकेत दिया है, जिसके बाद कांग्रेस सरकार खतरे में पड़ सकती है। दरअसल, मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के लिए 116 के जादुई आंकड़े से दो कदम पीछे यानी 114 सीटों पर रह गई कांग्रेस सरकार निर्दलीय और छोटे दलों के सहारे सत्ता में काबिज है। शनिवार को गुना में मायावती रैली करने वाली हैं।
मायावती ने ट्वीट करके कहा,
सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के मामले में कांग्रेस भी बीजेपी से कम नहीं। एमपी के गुना लोकसभा सीट पर बीएसपी उम्मीदवार को कांग्रेस ने डरा-धमकाकर जबर्दस्ती बैठा दिया है किन्तु बीएसपी अपने सिम्बल पर ही लड़कर इसका जवाब देगी व अब कांग्रेस सरकार को समर्थन जारी रखने पर भी पुनर्विचार करेगी।
साथ ही, यूपी में कांग्रेसी नेताओं का यह प्रचार कि बीजेपी भले ही जीत जाए किन्तु बसपा-सपा गठबंधन को नहीं जीतना चाहिए, यह कांग्रेस पार्टी के जातिवादी, संकीर्ण व दोगले चरित्र को दर्शाता है। अतः लोगों का यह मानना सही है कि बीजेपी को केवल हमारा गठबंधन ही हरा सकता है। लोग सावधान रहें।
बता दें कि बीएसपी नेता को कांग्रेस में शामिल करने के फैसले पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस के बीच खटास और बढ़ सकती है क्योंकि एक तो मायावती मध्य प्रदेश में गठबंधन को लेकर कांग्रेस के रवैये से खासे नाराज हैं। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में दलितों के बीच प्रियंका गांधी के पैठ बनाने की कोशिशों के चलते उन्होंने महागठबंधन में कांग्रेस को शामिल नहीं होने दिया। रैलियों में भी मायावती बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस पर जमकर प्रहार कर रही हैं।