पॉलिटिकल डेस्क।
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी है। वहीं वाराणसी में समाजवादी पार्टी ने नामांकन के अंतिम समय में अपना प्रत्याशी बदल दिया है। यहां से पहले से घोषित शालिनी यादव की जगह सपा ने बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव को अपना प्रत्याशी घोषित करते हुए उन्हें चुनाव चिह्व भी अलाट कर दिया है। अब यहां से गठबंधन की ओर से तेज बहादुर ही प्रत्याशी होंगे।
शालिनी यादव कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हुईं थीं। वाराणसी लोकसभा सीट से सपा-बसपा गठबंधन की ने शालिनी यादव को अपना प्रत्याशी बनाया था।
तेज बहादुर यादव ने कुछ दिनों पूर्व ही सरकार की नीतियों के खिलाफ रोष जताते हुए पीएम के खिलाफ चुनाव लडने की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन करने पहुंचे बर्खास्त फौजी का शपथपत्र पूरा नहीं होने पर नामांकन रोक दिया गया था। सैनिकों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए वीडियो वायरल करने के बाद तेज बहादुर को बर्खास्त किया गया था।
अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चुनाव होना है। वाराणसी में 19 मई को मतदान, छठवें और सातवें चरण में पूर्वांचल भर में मतदान होगा। चुनाव आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक वाराणसी में 19 मई को लोकसभा चुनाव होना है तो अंतिम सातवें चरण में होगा।