हॉलीवुड फिल्म ‘अवेंजर्स: एंडगेम’ का क्रेज पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। हॉलीवुड की फेमस ‘मारवल यूनिवर्स’ की यह फाइनल फिल्म लोगों को अपना दीवाना बनाए है। इसी बीच बॉलीवुड के एक्शन हीरों अक्षय की जबरदस्त तस्वीर वायरल हो रही है।
यह ट्वीट और इस ट्वीट में नजर आने वाली तस्वीर है ही ऐसी जिसे देखते ही ‘एवेंजर्स’ के फेन उसे शेयर किए बिना नहीं रह सकते. क्योंकि हॉलीवुड सुपरहीरो ‘आयरन मैन’ यानी रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने अक्षय को कॉपी किया है।
अक्षय कुमार ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जब आयरन मैन भी आप जैसी टाई पहने। किसने बेहतर पहनी है?” अक्षय कुमार की इस पोस्ट पर यूजर्र ने अपने कमेंट्स दिए हैं।
When #IronMan Wears the same Tie as you!!#WhoWoreItBetter
Ps: #EndGame is out of this World 🤩#Givenchy Tie @RobertDowneyJr pic.twitter.com/uT50THK3sx— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 27, 2019
एक फैन्स ने लिखा, “पैडमैन और आयरन मैन साथ में,” 12 घंटे में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने अक्षय कुमार की पोस्ट को लाइक और शेयर किया है।
दरअसल, रॉबर्ट डाउनी ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह सूट और टाई पहने नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार ने जब यह तस्वीर देखी तो उनका ध्यान इस बात पर गया कि उनके पास भी वैसी ही एक टाई है, फिर क्या था अक्षय कुमार ने उस टाई में अपनी एक तस्वीर निकाल कर उसे रॉबर्ट की फोटो के साथ क्लब कर दिया और इसे शेयर कर दिया।