साओ पाउलो फैशन वीक के अंतिम दिन शनिवार को कैटवॉक के दौरान ब्राजील का एक मॉडल बेसुध हो कर गिर गया और उसकी मौत हो गई।
संगठन ने एक बयान में बताया, ‘एसपीएफडब्ल्यू को अभी तत्काल मॉडल टेल्स सोएर्स की मौत की खबर मिली है, वह ओक्सा शो के दौरान अचानक बीमार हो गए.’ संगठन ने मौत का कारण नहीं बताया है।
https://twitter.com/intent/like?tweet_id=1122376187525967873
खबर के मुताबिक, रनवे से जाने के लिए मुड़ने के दौरान 26 वर्षीय मॉडल गिर गया। डॉक्टरों ने तत्काल उसकी चिकित्सा शुरू की. एसपीएफडब्ल्यू ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
https://twitter.com/intent/like?tweet_id=1122376605723238401
स्थानीय मीडिया के अनुसार, रैम्प से जाने के लिए मुड़ने के दौरान 26 वर्षीय मॉडल गिर गया। उसी वक्त मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया, फौरन उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। Sao Paulo Fashion Week ने मॉडन की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की है।